top of page
जब भोले का ध्यान लगाया, श्री राम जी को अंदर पाया।
Jab se bhole ka dhyan lagaya shri ram ko ander paya
जब भोले का ध्यान लगाया,
श्री राम जी को अंदर पाया।
श्री राम जी का ध्यान लगाया,
शिव भोले को अंदर पाया।
कोई भेद समझ न पाया,
अब जा के समझ आया,
श्री राम जी को अंदर पाया।
श्री राम करे शिव की पूजा,
भोले बाबा करे राम की पूजा
कैसा ये खेल रचाया,
Bhajan potli
श्री राम जी को अंदर पाया।
जब भोले---------
शिव ही राम है राम ही शिव है
सारे जगत को है भर्माया
जब भोले का ध्यान लगाया,
श्री राम जी को अंदर पाया।
श्री राम जी का ध्यान लगाया,
शिव भोले को अंदर पाया।
ओम नमह शिवाए।
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Pooja Taneja ji
bottom of page