top of page
जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते हैं
जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते हैं
मेरे दुख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं
जब कोई नहीं आता
मेरी नैया चलती है पतवार नहीं होती
किसी और की मुझको दरकार नहीं होती
मैं डरता नहीं जग से साईं साथ आते हैं
जब कोई नहीं आता
जो नाम रखे साईं का दुख हल्का हो जाए
जो भक्ति करे साईं की ये उनके हो जाए
बाबा बिन बोले सब कुछ पहचान जाते हैं
जब कोई नहीं आता
शिर्डी में साईं का पावन धाम है
दिन-रात साईं का सब लेते नाम है
सब भक्तों का कहना बाबा मान जाते हैं
जब कोई नहीं आता
मेरे मन के मंदिर में बाबा का वास रहे
कोई पास रहे ना रहे साईं मेरे पास रहे
मेरे व्याकुल मन को साईं जान जाते हैं
जब कोई नहीं आता
श्रेणी:
साई भजन
स्वर:
bottom of page