top of page
जपो राधा श्री राधा श्री राधा राधा,
Japo radha shree radha shree radha radha
राधा राधा राधा राधा राधा
जपो राधा श्री राधा श्री राधा राधा,
रटो राधा श्री राधा श्री राधा राधा,
मोहन की प्राणधारा मनमोहिनी सी राधा,
जीवन सफल उसी का उसी का, जिसने इन्हें अगाधा!
1. जो भी राधा रटे उसका जीवन सजे, जो ना राधा भजे उसको मोहन तजे,
मंत्र मोहन की मुरली ने यही साधा! राधा....
2. राधा राधा सुमर, बांके बरसाने चल, फिर से होगी तुझ पर लाडली की नजर,
नाम राधा कांटे कोटी व्याधा व्याधा! राधा....
3. नाम राधा परम ले ले सारे मरम, कहो राधा शरण मिटे सारे भरम,
बिन राधा के मोहन भी आधा-आधा! राधा....
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
BRIJVASI Dewakar Sharma ji