top of page
जन्म जन्म का साथ है बन्ना-बन्नी तुम्हारा बन्ना-बन्नी तुम्हारा
Janam janam ka sath h banna banni tumhara
जन्म जन्म का साथ है बन्ना-बन्नी तुम्हारा बन्ना-बन्नी तुम्हारा
मिले हो दोनों इस जीवन में 2 सातों जन्म तुम्हारा
जन्म जन्म का साथ है
सास तुम्हारी कैसी बिल्कुल मम्मी जैसी
ससुर तुम्हारे कैसे बिल्कुल पापा जैसे
इन दोनों की सेवा करना है संस्कार तुम्हारा
जन्म जन्म का साथ है
जेठ तुम्हारे कैसे बिल्कुल भैया जैसे
जेठानी तुम्हारी कैसी बिल्कुल भाभी जैसी
इन दोनों का आदर करना है कर्तव्य तुम्हारा
जनम जनम का साथ है
ननंद तुम्हारी कैसी बिल्कुल बहना जैसी
नंदोई तुम्हारे कैसे बिल्कुल जीजा जैसे
Bhajan potli
इन दोनों का स्वागत करना है फर्ज तुम्हारा
जनम का साथ है
देवर तुम्हारे कैसे छोटे भाई जैसे
देवरानी तुम्हारी कैसी छोटी बहना जैसी
इन दोनों को प्यार से रखना है अधिकार तुम्हारा
जन्म जन्म का साथ है
श्रेणी:
विवाह गीत
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page