top of page
जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा
जनम-जनम का साथ है हमारा तुम्हारा,तुम्हारा हमारा
अगर ना मिलते रामजी प्यारे लेते जनम दुबारा
जनम-जनम का साथ........
गवॉ हमारे प्यार के सूरज चॉद सितारे
त्रेता में तुम राम बनेअोर हम वानर थे सारे
द्वापर में तुम कृष्ण बने और गवाल बाल हम सारे
जनम-जनम का साथ........
कलयुग में मेरे राम जी प्यारे संत रूप धर आये
त्रिखोटे जीवों में हम गुरू मुख कहलाये
बना रहे ये प्यार हमारा ये सौभाग्य हमारा
जनम-जनम का साथ........
सपने में मेरे राम जी प्यारे ये बन्धन ना छूटे
तुमसे प्यार भरा ये नाता जनम-जनम ना टूटे
अगले जनम में फिर मिलेंगे राम जी दुबारा
जनम-जनम का साथ.......
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
bottom of page