top of page
जगत पिता सूर्य देव की जय
Jagat Pita Surya Dev Ki Jai
जगत पिता सूर्य देव की जय
मकर सक्रांति पर्व की जय
जय जय सूर्य देव भगवान
जय जय सविता देव महान
दक्षिण पद को छोड़ हो रहे2ओओ उत्तर में गतिमान
जय जय सूर्य देव भगवान
जय जय सविता देव महान
जगत पिता सूर्य देव की जय
ऊर्जा दायिनी जीवनदायिनी दिव्य रश्मिया बाट
सारे जग को जीवन देते रहे अंधेरा छाट
सृष्टि के कण-कण को दे रहे2ओओ शक्ति चेतना प्राण
जय जय सूर्य देव भगवान
परमपिता परमात्मा परमेश्वर का प्रगट स्वरूप
तेज प्रताप अनंत अपार अतथा गंध अनूप
अखिलेश्वर निखिलेश्वर तुममे2ओओ सर्वेश्वर छवि महान
जय जय
श्रेणी:
मकर सक्रांति भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page