top of page
छोटा सा मंदिर बनाऊंगा
छोटा सा मंदिर बनाऊंगा
बाबा तेरे गुण गाऊं लूंगा
तेरे गुण गाऊंगा हरि के गुण गाऊगा
छोटा सा मंदिर बनाऊंगा
तन की मिट्टी और मन गारा
प्रेम का चूना लगाऊँगा
बाबा तेरे गुण गाऊँगा
छोटा सा मंदिर बनाऊंगा
तन के मोहन मन की राधा
प्रेम से चरण दबवाऊगा
बाबा तेरे गुण गाऊँगा
छोट ा सा मंदिर बनाएंगे
तन के प्रेत और मन के भैरव
बाबा से संकट कट आऊंगा बाबा तेरे गुणगान गाऊगा
छोटा सा मंदिर बनाऊंगा
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
bottom of page