top of page

छोटा सा बालाजी यो कमाल कर गया दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया

Chota sa balaji kamaal ker gaya darshan de ke bhakta ne nihaal ker gaya

छोटा सा बालाजी यो कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया

छम छम2 नाचे देखो, माँ अंजलि का लाला
पैर में पायल, कान में कुंडल, गल फूलों की माला
सब भक्ता ने 2 यो तो, मालामाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया
छोटा सा बालाजी कमाल कर गया
दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया

राम नाम की धुन में नाचे, बाँध के लाल लंगोटा
सीने में तेरे राम बसे, हाथ में ले रिया सोटा
राम नाम की 2 लीला का बखान कर गया
दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया
#BhajanPotli
छोटा सा बालाजी दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया

छप्पन भोग धरे तेरे आगे, आके भोग लगाया
म्हारे जागरण में बाबा ने, बाल रुप दिखलाया
सोनू कौशिक 2 की बाता का, हल कर गया
दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया छोटा सा बालाजी कमाल कर गया दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page