top of page

छोटा सा कन्हैया देखो यशोदा घर में डोले रे।

Chota sa kangiya yashoda ghar mai dole re

छोटा सा कन्हैया देखो यशोदा घर में डोले रे।
छोटा सा कन्हैया देखो आंगने में डोले रे।
पांव में पंजनिया प्यारी रुनझुन रुनझुन बोले रे।

दूध शहद से नेहलाकर के पीतांबर पहनाया।
लाड चाव से कान्हा जी को खूब है आज सजाया।
नंद ने आज कड़ी चावल का भोजन है बनवाया।
अरे चांदी के पालने में कान्हा खाए रहे हिचकोले रे, छोटा सा कन्हैया देखो यशोदा घर में डोले रे।

धन्य हुई बृज धरा प्रभु है ले अवतार पधारे।
सारे बृज में धूम मची है, चलो नंद के द्वारे।
माखन मिश्री दही राबड़ी, खायेंगे मिल के सारे।
अरे देखो चंचल कान्हा भी मुस्काए होले होले रे
छोटा सा कन्हैया देखो यशोदा घर में डोले रे।
@bhajan potli
नामकरण हो गया लाल का, नाम पड़ा है कान्हा।
देख सांवली सूरत सारा बृज हो गया दीवाना ।
आज खुशी में नंद जी बांटे धन धन माल खजाना।
अपने सब परिवार के संग में पांव प्रभु के धो लें रे।
छोटा सा कन्हैया देखो यशोदा घर में डोले रे।

श्रेणी:

बधाई भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page