top of page

छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिला के

Chap tilak sab chini re tose naina mila ke

छाप तिलक सब छीनी रे तोसे नैना मिला के
नैना मिला के,नैनों में आ के छाप तिलक........

मैं तो गई थी पनियॉ भरन को
अपनी ही कर लीनी रे तोसे नैना मिला.......

प्रेम वटी का मदवा पिला के
मतवाली कर दीनी रे तोसे नैना मिला......

बलि-बलि जाऊँ मैं तो तोरे रंग रजवा
अपनी ही रंग लीनी रे तोसे नैना मिला.......

अपने यार के बलि-बलि जाऊँ
अपने प्यार के बलि-बलि जाऊँ
मोहे सुहागन कीनी रे तोसे नैना मिला......

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur ji

bottom of page