top of page
चुप चुप खड़े हो जरुर कोई बात है बन्नो से बन्नी की पहली मुलाकात है
Chup chup khade ho jarur koi baat hai Banno se banni ki paheli mulakat hai
चुप चुप खड़े हो जरुर कोई बात है
बन्नो से बन्नी की पहली मुलाकात है
बन्नी कहे मुझे टीका घड़वा दो
बन्ना कहे जरा मुख दिखला दो
बन्नी कहे मेरे हाथ ना लगाना
बन्ना कहे जरा शोर ना मचाना
शोर मचाओगे तो होगी तकरार है
बन्ने से बन्नी की पहली मुलाकात है
बन्नी कहे मुझे हरवा घड़वा दो
बन्ना कहे जरा मुख दिखला दो
बन्नी कहे मेरे हाथ ना लगाना
बन्ना कहे जरा शोर ना मचाना
शोर मचाओगे तो होगी तकरार है
बन्ने से बन्नी की पहली मुलाकात है
बन्नी कहे मुझे तगड़ी घड़वा दो
बन्ना कहे जरा मुख दिखला दो
बन्नी कहे मेरे हाथ ना लगाना
बन्ना कहे जरा शोर ना मचाना
शोर मचाओगे तो होगी तकरार है
#bhajanpotli
बन्ना से बन्नी की पहली मुलाकात हो
चुप चुप खड़े हो जरुर कोई बात है
बन्नी से बन्ना की पहली मुलाकात है
#banni #banna
श्रेणी:
विवाह गीत
स्वर:
Bhajan Potli
bottom of page