top of page

चुनी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के

Chuni mai banai pai pai jod ke

चुनी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के,
रख ले तू मान साडा चुनी ओढ़के,
चुनी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के

धनभाग साड़े तनु चुनी ऐ उड़ाई है,
सोहनी सोहनी चुनी तेरे गल विच पाई है,
शृंगार तेरा झचे न माँ चुनी छोड़के,
रख ले तू मान साडा चुनी ओढ़के,
चुनी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के

साड़े जाहे गरीबा दी तुहि तकदीर माँ,
चुनी बिना सज दी न तेरी तस्वीर माँ,
दर ते सवाली खड़े हाथ जोड़ के,
रख ले तू मान साडा चुनी ओढ़के,
चुनी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के

चुनी तनु लखा ते करोड़ा ने चढाई है,
ओहना दी बिगड़ी तू आप बनाई है,
जाए न तू बच्चियां न ईव छोड़ के,
रख ले तू मान साडा चुनी ओढ़के,
चुनी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के

घोटे ते किनारी वाली चुनी माये रंगी है,
भगता ने तेरे कोलो इको मंग मंगी है,
भेजी न भेजी न नीले न कदी खाली मोड़ के,
रख ले तू मान साडा चुनी ओढ़के,
चुनी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page