चिट्ठी आई है मैया की भक्तों हो जाओ तैयार चिट ्ठी आई है
Chithi aayi hai Maiya ki bhakton ho jao taiyar chitthi I hai
चिट्ठी आई है जय हो चिट्ठी आई है
चिट्ठी आई है मैया की, भक्तों हो जाओ तैयार, चिट्ठी आई है।
नवरात्रों का मेला आया ओ हो नवरात्रों का मेला आया,
चलो मैया के द्वारा चिट्ठी आई है,
मैया जी ने पाई है ओ हो मुझको चिट्ठी आई है, मेनू चिट्ठी आई है।
चिट्ठी आई है मैया की भक्तों, हो जाओ तैयार, चिट्ठी आई है।
लाल लाल चोला लाल लाल चुनरी-2
उस पर गोटा जरी किनारी -2
पान सुपारी ध्वजा नारियल-2
मैंने भेंट करी तैयार, चिट्ठी आई है।
चिट्ठी आई है मैया की भक्तों, हो जाओ तैयार, चिट्ठी आई है।
सोना सोना भवन बना मैया का -2
चांदी का छत्र लगाया है -2
हलवा पुरी का भोग लगाया -2
दर्शन बेशुमार, चिट्ठी आई है।
चिट्ठी आई है मैया की भक्तों, हो जाओ तैयार, चिट्ठी आई है।
कीर्तन में मैया के दर पर-2
नाचो कूदो गाओ रे -2
ढोलक चिमटा और मंजीरा-2
छेड़ेंगे झंकार, चिट्ठी आई है।
चिट्ठी आई है मैया की भक्तों, हो जाओ तैयार, चिट्ठी आई है। #bhajanpotli
मैया जी की भेंटा गाओ-2
भेंटा गा के दर्शन पाओं-2
दर्शन बेशुमार, चिट्ठी आई है।
चिट्ठी आई है मैया की भक्तों, हो जाओ तैयार, चिट्ठी आई है।
चिट्ठी आई है मैया की भक्तों, हो जाओ तैयार, चिट्ठी आई है।
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Usha Bansal ji