top of page

चलो रे भक्तों मैया की नगरी

chalo re bhagto maiya ki nagari

चलो रे भक्तों मैया की नगरी,
मैया की नगरी भक्तों मैया की नगरी…….

जब जम्मू आएगा तो मन घबराएगा,
जब कटरा आएगा तो मन ललचाएगा,
वहीँ से ले लेगे मैया की चुनरी,
चलो रे भक्तों मैया की नगरी………..

जो बाण गंगा है वहां पानी ठंडा है,
वहीँ पे नहाएंगी वहीँ पे धोएगे,
वहीँ पे धोएगे पापी की गठरी,
चलो रे भक्तों मैया की नगरी………..

जो अर्ध कुँवारी है वो गुफा जो प्यारी है,
जो गुफा में जाओगे तो मन घबराएगा,
जयकारा बोलेगे मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों मैया की नगरी………..

जब भवन में जाओगे वहां मैया बैठी है,
जब दर्शन पाओगे तो खुश हो जाओगे,
खाली झोली भरेगी मैया की नगरी,
#BhajanPotli
चलो रे भक्तों मैया की नगरी………..

जो भैरव बाबा है वह ऊपर बैठा है
जब दर्शन कर लोगे पूरा फल पाओगे,
आशा पूरी होगी मैया की नगरी,
चलो रे भक्तों मैया की नगरी………..

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page