top of page

चढ़ गई चढ़ गई श्याम भांग होली में

Chadh gai chadh gai Shyam bhang Holi mein

चढ़ गई चढ़ गई चढ़ गई श्याम भंग होरी में
हो गई जोरा जोरी श्याम संग होरी में

मैं रंग डारू वो रंग डारे
वो रंग डारे में रंग डारू
वस्त्र आभूषण कैसे संभालूं
भीगी चुनर मोरी श्याम संग होरी में

सास ननंद से कैसे छुपाऊं
ढूंढ रही मोहेे घर कैसे जाऊं
आई चोरी चोरी श्याम संग होरी में

गोपी खेले गावाला खेले
एक दूजे के मुंह को मेले
रंग गई राधा गोरी श्याम संग होरी में

नटखट श्यामा बंसी बजाए
मैं नाचू मोहे लाज ना आए
बाजे पायल मोरी श्याम संग होरी में

हो हो होरी है
नंद गांव का छोरा है बरसाने की छोरी है रंग बिरंगी होरी है
हो हो होरी है
नंद गांव में होरी है
राधा रमन में होरी है
निधिवन में होरी है
बरसाने में होरी है
गोकुलधाम में होरी है
मथुरा जी में होरी है
नंद गांव में होरी है
शाम तो काला काला है राधा गोरी गोरी है

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Meenu sethi ji

bottom of page