घर में सेवा करो मां-बाप की, मिल जाएगीं दुआएं
Ghar mei sewa karo maa baap ki mil jayengi duayen
घर में सेवा करो मां-बाप की,
मिल जाएगी दुआएं चारों धाम की!
मां-बाप का दिल ना दुखाओ,
उनकी राजी में राजी हो जाओ,
यही इंसानियत इंसान की,
मिल जाएगी दुआएं चारों धाम की!
घर में सेवा करो
घर में भूखे मां-बाप, बाहर लंगर लगा,
तेरा नाम हो रहा और हो रही वाह वाह,
भूख मां-बाप को तेरे प्यार की,
मिल जाएगी दुआएं चारों धाम की!
घर में सेवा करो
जिस घर में मां-बाप दुख पाते,
उनके बेटे कभी ना सुख पाते,
चाहे मिल जाए दौलत जहान की,
मिल जाएगी दुआएं चारों धाम की!
घर में सेवा करो
मां की ममता का मोल ना कोई,
इनकी ममता बङी अनमोल है,
फीकी पङ जाए कीमत जवाहरात की,
मिल जाएगीं दुआएं चारों धाम की!
घर में सेवा करो @bhajanpotli
जिनके सर पे मां-बाप का साया,
वो बङा ही है किस्मत वाला,
फिर चाहत नहीं है भगवान की,
मिल जाएगीं दुआएं चारों धाम की!
घर में सेवा करो मां-बाप की,
मिल जाएगीं दुआएं चारों धाम की!
श्रेणी:
पितर भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji