top of page

घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो

Ghar mai padharo Laxmi maiya mere ghar mai padharo

घर में पधारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,
कष्ट निवारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

तुम रिद्धि वाली तुम सीधी वाली,
दुःख से उभारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

सब सुख पाए धन्य हो जाए,
जिस को निहारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

भक्त पुकारे आरती उतारे ,
ममता रूप धारो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

मंगल करनी अमंगल हरनी,
संकट टालो लक्ष्मी मैया मेरे घर में पधारो,

श्रेणी:

लक्ष्मी माता भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page