top of page

गौरा रानी मेला दिखा दूँ हरिद्वार का

Gora rani mela dekha du

गौरा रानी मेला दिखा दूँ हरिद्वार का
मेला दिखाये लाऊं कुम्भ नहलाये लाऊं
गौरा रानी मेला दिखा दूँ-----------

आगे आगे मैं चलूँ, मेरे पीछे-पीछे आना
पैदल पैदल मैं चलूँ और बैल पे तुम चढ़ जाना
तुझको मुझको कोई न देखे, प्राणी इस संसार का
चल गौरा रानी--------

लड्डू खालो पूरी खालो और खालो त्रिकोणा
देसी घी का हलवा खाले स्वाद बड़ा सलोना
छोटा सा एक टुकडा लेंगे आम के अचार का
चल गौरा रानी-------------

हरि की पौड़ी पे जा करके स्नान तेरा करवाऊ
गंगा जी के अंदर जाके गोते खूब लगाऊ
पुल के उपर चढ़ कर देखें मेला आर पार का
चल गौरा रानी --------------

चोरो का तुम भय मत करना, कोई न हाथ लगाना
वृंदावन के सारे अखाड़े दर्शन करने आये
यहाँ पे पहरा लगता है, बाँके कृष्ण मुरार का
चल गौरा रानी मेला दिखा दूँ हरिद्वार का
मेला दिखाये लाऊं कुम्भ नहलाये लाऊं
चल गौरा रानी मेला दिखा दूँ------------।

श्रेणी:

शिव जी भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page