top of page
गोकुल में भागवत मथुरा में गीता भजो राम सीता-- भजो राम सीता
Gokul mai bhagwat mathura mai geeta bhajo ram sita
भजो राम सीता-- भजो राम सीता
गोकुल में भागवत मथुरा में गीता
भजो राम सीता-- भजो राम सीता
चौदह बरस वनवास बिताया
लंकापति को मार गिराया
पंचवटी से ले आए सीता
भजो राम सीता-- भजो राम सीता
जब-जब धर्म की होती हानि
मनुष्य चोले में आए ब्रहमज्ञानी
अर्जुन को ज्ञान की सुनाई गीता
भजो राम सीता-- भजो राम सीता
राम भी तुमहो श्याम भी तुमहो
भगवन मुक्ति का धाम भी तुमहो
भक्तों का तूने सदा मन जीता
भजो राम सीता-- भजो राम सीता
अब कलयुग के राम खिबैया
नाम सुमिर के पार हो नैया
भजन बिना जीवन व्यर्थ बीता
भजो राम सीता-- भजो राम सीता
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page