top of page
गुरु रहमत से तर जायेगा पार भव से उतर जायेगा
Guru rahmat se tar jayega paar bhav se utar jayega
गुरु रहमत से तर जायेगा
पार भव से उतर जायेगा
ज़रा सत्संग मे आ के तो देख
शीश चरणो मे धर के तो देख
तेरा जीवन संवार जायेगा
पार भव से उतर जायेगा
गुरु रहमत से तर जायेगा।
गुरु की सेवा जिसे मिल गई
उसके मन की कली खिल गई
उसका जीवन तो तर जायेगा
पार भव से उतर जायेगा
Bhajan potli
गुरु रहमत से तर जायेगा।
खुश रहने की आदत बना
सब जीवो का कर तू भला
हर कोई तुझको ही चाहेगा
पार भव से उतर जायेगा
गुरु रहमत से तर जायेगा।
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page