top of page

गुरु ने ऐसा प्यार किया है, अब ना कोई चाह बाकी।

Guru ne aisa pyar kiya hai

गुरु ने ऐसा प्यार किया है, अब ना कोई चाह बाकी।
एक मन गुरु को दिया है, दूसरा है ना बाकी।

तेरे कदमों में आके,प्यार तेरा जो पाया।
बदली किस्मत हमारी, बंधनों से छुड़ाया।
तुम जो मिल गये सतगुरु, बन्दगी मिली है सारी।
गुरु ने ऐसा प्यार किया है------

प्यार सतगुरु से हुआ है, दुनिया से क्या है लेना।
छोड़ा दर दर का भटकना, गुरु मे खुद को जोड़ा।
तुम ही मेरे मन मे बसे हो, प्यार है तेरा स्वामी।
गुरु ने ऐसा प्यार किया है, अब ना कोई चाह बाकी।
तेरे वचनों पे चलें हम जब तलक जान है बाकी।
गुरु ने--------------।

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page