top of page
गुरुदेव ने मेरे मन में ज्ञान की ज्योत जगाई
गुरूवर ने मेरे मन में ज्ञान की ज्योत जगाई,
मुझे मोक्ष की राह दिखाई, मेरा अभिमान
मिटाया ऐसी कृपा बरसाई मुझे मोक्ष........
अपना बनाया मुझे दी मंत्र दीक्षा
बोले बिना जान ली मन की इच्छा
जीवन का मतलब समझ आ गया है
मुझको मिली सत्य की ऐसी शिक्षा
अमृत करूणा का पिलाया,जनमों की तृष्णा मिटाई
मुझे मोक्ष की राह........
मैं मोह माया में उलझा हुआ था
आया क्यों जग में मुझे ना पता था
सत्संग ये गुरूवर का सुन करके है जाना
है मीत मतलब का सारा जमाना
गुरूवर ने बातें ही प्यार से मुझे समझाई
मुझे मोक्ष की राह.........
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर: