गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बता दो कैसे तारो ं गे
Guruji mera avgun bhara sharir
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारों गे
बता दो कैसे तारों गे बता दो कैसे तारों गे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारों गे
ना मैं गंगा जमुना नहाई
हर की पौड़ी जा ना पाई
गुरुजी मेरी माडी है तकदीर
बता दो कैसे तारो गे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारों गे
ना मैंने बड़ पीपल सींचे
सब दिन मोह माया में बीते
गुरु जी मैंने ना दिया तुलसी में नीर
बता दो कैसे तारों गे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारों गे
ना मैंने मंदिर तीरथ ध्याए
ना पितरों पर शीश झुकाए
गुरु जी मुझे कोई बता दो तरकीब
बता दो कैसे तारों गे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारों गे
भूखे को जलपान दिया ना
निर्धन को मैंने दान दिया ना
गुरुजी में तो ऐसी हुई बेप्रीत
बता दो कैसे तारों गे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारों गे
ना मैं राधा मीरा बाई
ना मैं सीता कर्मा बाई
गुरुजी मेरी तुम ही हो जागीर
बता दो कैसे करोगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर
बता दो कैसे तारों गे
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)