top of page
गणपति जाना नहीं मुझे छोड़ के
Ganpati Jana nahi mujhe chod ke
ओ मेरे गणपति जाना नहीं मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के गणपति बाबा मुझे ना भुलाना मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना, ओ मेरे गणपति जाना नहीं जाना नहीं मुझे छोड़ के
हर पल तेरी याद हमें तड़पाएगी मैं जागूंगा नींद तुम्हें ना आएगी, छोड़ के ऐसी हाल में जो तुम जाओगे सच कहता हूं याद बहुत आओगे
गणपति बाबा भूल न जाना मुझे याद रखना कहीं भूल न जाना ओ मेरे गणपति जाना नहीं जाना नहीं मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
श्रद्धा के हम फूल तुम्हें चढ़ाएंगे चढ़ाएंगे लड्डू और मोदक भी तुम्हें खिलाएंगे, श्रद्धा से आरती भजन भी गाएंगे, भक्ति और सेवा से तुम्हें मनाएंगे
गणपति मेरे बाबा हमें ना भुलाना हमें याद रखना कहीं भूल न जाना ओ मेरे गणपति जाना नहीं जाना नहीं मुझे छोड़ के मुझे छोड़ के
#bhajan potli
श्रेणी:
गणेश भजन
स्वर:
Sangeeta kapur
bottom of page