top of page

गंगा मैया में जब तक के पानी रहे

Ganga maiya mai jab tak ke pani rahe

मैया, ओ गंगा मैया,
ओ गंगा मैया में,
गंगा मैया में जब तक ये पानी रहे,
मेरे सजना तेरी ज़िंदगानी रहे,
ज़िंदगानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया।

मेरे जीवन की ओरे खिवैयां,
तेरे हाथों में है मेरी नैयाँ,
दुनियाँ कुछ भी कहे,
भले कहती रहे,
मेरी पूजा तेरी ही दीवानी रहे,
दीवानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया।

आग अगनी के फेरे लगा कर,
याद बीते दिनों की जलाकर,
आई में तेरे द्वार,
लिए मन का संसार,
मेरे होंठों पे तेरी कहानी रहें,
कहानी रहें,
मैया, ओ गंगा मैया।

छुपी नारी के मन मैं वो सीता,
जिसका जीवन अंगारों पे बीता,
मेरे जीवन के राम,
Bhajan potli
मेरे माथे पे तेरी निशानी रहे,
निशानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया।

मैया, ओ गंगा मैया,
ओ गङ्गा मैया में,
गंगा मैया में जब तक ये पानी रहे,
मेरे सजना तेरी ज़िंदगानी रहे,
ज़िंदगानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया।
#GangaMaiya bhajan
#Suhagbhajan #Karwachauthspecial

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Usha Bansal ji

bottom of page