top of page
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया
Kaisa Karishma tune Hanuman kar Diya
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया,
सागर को लांगना तेरा लंका को जलना,
संजीवनी लाना तेरा लक्षमण को बचाना,
रावण का चुरो चूर अभिमान कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया,
प्रभु राम की सेवा में जीवन बिता दिया,
रहते है तेरे दिल में वो ये सबको बता दिया,
साबित ये सीना चीर सरेआम कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया,
रघुवर पे तेरी भक्ति ने ऐसा असर किया,
खुद तो हुए न पर तुझको अमर किया,
तेरे हवाले सारा ये जहां कर दिया,#bhajan potli
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया,
सोनू जो सच्चे दिल से भक्ति करता राम की,
मांगे बिना वो पाता है दौलत जहां की,
हनुमान ने इस बात को प्रमाण कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया,
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwal
bottom of page