कृष्ण हिंडोले
कृष्ण हिंडोली
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
एजी कोई पड़ गई रेशम डोरी
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
कौन गांव की बहना मेरी राधिका जी
एजी कोई कौन गांव घनश्याम
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
बरसाने की सखी रानी राधिका जी एजी कोई नंद हम्बे कोई नंद गांव घनश्याम कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।
कौन वर्ण के ए जी रानी राधिका जी एजी कोई कौन हम्बे कोई कौन वर्ण घनश्याम कृष्ण हिंडोले
बहना मेरी पड़ गए हो
कौन बरस की ए जी रानी राधिका जी ए जी कौन हम्बे कोई कौन बरस घनश्याम कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।
सात बरस की ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई पांच बरस घनश्याम
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
कौन भूप की ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई कौन हम्बे कोई कौन भूप घनश्याम
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गय
वृषभान की ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई नंद हम्बे कोई नंद बाबा घनश्याम।
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।
झूला झूले ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई गावे गीत मल्हार
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।
नन्ही नन्ही बुंदिया बहना मेरी पड़ रही जी
नन्ही नन्ही बुंदिया बहना मेरी पड़ रही जी।
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।।
श्रेणी:
सावन स्पेशल
स्वर: