top of page

कृष्ण हिंडोले

कृष्ण हिंडोली
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
एजी कोई पड़ गई रेशम डोरी
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
कौन गांव की बहना मेरी राधिका जी
एजी कोई कौन गांव घनश्याम
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
बरसाने की सखी रानी राधिका जी एजी कोई नंद हम्बे कोई नंद गांव घनश्याम कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।

कौन वर्ण के ए जी रानी राधिका जी एजी कोई कौन हम्बे कोई कौन वर्ण घनश्याम कृष्ण हिंडोले
बहना मेरी पड़ गए हो

कौन बरस की ए जी रानी राधिका जी ए जी कौन हम्बे कोई कौन बरस घनश्याम कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।
सात बरस की ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई पांच बरस घनश्याम
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो
कौन भूप की ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई कौन हम्बे कोई कौन भूप घनश्याम
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गय
वृषभान की ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई नंद हम्बे कोई नंद बाबा घनश्याम।
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।
झूला झूले ए जी रानी राधिका जी
ए जी कोई गावे गीत मल्हार
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।

नन्ही नन्ही बुंदिया बहना मेरी पड़ रही जी
नन्ही नन्ही बुंदिया बहना मेरी पड़ रही जी।
कृष्ण हिंडोले बहना मेरी पड़ गयो।।

श्रेणी:

सावन स्पेशल

स्वर:

bottom of page