top of page
कुछ ना छिपा ऊगा सबको बताऊंगा तुझको कसम से बन्नी, अपना बनाऊगा
Kuch na chipauga sabko batauga
कुछ ना छिपा ऊगा सबको बताऊंगा
तुझको कसम से बन्नी, अपना बनाऊगा
मैंने किया है इकरार ओए मेरा दिल तेरा आशिक2
दादा बुलाऊंगा दादी बुलाऊंगा
तुमको कसम से बन्नी अंगूठी पहनाऊंगा
कर लूं सगाई तेरे साथ ओए मेरा दिल तेरा आशिक
कुछ ना
ताऊ बुलाऊंगा चाचा बुलाऊगा
घोड़ी पर बैठऊगा बैंड बजवाऊंगा
आऊंगा लेकर बारात ओए मेरा दिल तेरा आशिक
कुछ ना छुपाऊंगा
पापा बुलाऊगा मम्मी बुलाऊगा
अपने हाथों से बन्नी मंडप सजाऊंगा
डालूंगा फेरे तेरे साथ ओए मेरा दिल तेरा आशिक
Bhajan Potli
कुछ ना छुपाऊंगा
बुआ बुलाऊगा फूफा बुलाऊंगा
जीजा बुलाऊगा जीजी बुलाऊंगा
तुमको कसम से बन्नी जयमाला पहनाऊंगा
हाथों में लेकर तेरा हाथ ओए मेरा दिल तेरा आशिक
कुछ ना छुपाऊंगा
श्रेणी:
विवाह गीत
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page