top of page

किसने सजा दिया तुझे इतना सिंगार करके

Kisne saja diya tujhe itna singar karke

किसने सजा दिया तुझे
इतना सिंगार करके

ईसर के संग में आना

घर में बहार बनके

माथे पे सजी बिंदिया

कानों में सोहे कुंडल

हाथों में खनके चूड़ियां

पावोंमें सोहे पायल

किसने सजा दिया है तुझे

मेहंदी के नख साजे

है चुंदड़ी निराली

सखिया झूमे नाचे

हुई तेरी दीवानी

सखियों को सुहाग देना

हरदम कृपा तू रखना

हर साल साल आना

सदा ही मुस्कुराना

श्रेणी:

गणगौर गीत

स्वर:

Poonam & Dewakar Sharma ji

bottom of page