top of page
किशोरी जी तो मेरी है मेरो है बरसानो
Kishori ji toh meri hai mero hai barsano
किशोरी जी तो मेरी है मेरो है बरसानो
ये लाडो रानी मेरी है मेरो है बरसानो
मेरो है बरसानो री सजनी मेरो है बरसानो
ये लाडो रानी ..........
इक दिन देखी मैने श्री निधिवन में
दूजे दिन देखी मैने घेवर वन में
जो सखियों ने घेरी है,मेरो है बरसानो
किशोरी जी तो मेरी..........
कोई कहे इसे भानुदुलारी
कोई कहे कीरथ की प्यारी
पर श्रीदामा कहे मेरी है मेरो है बरसानो
किशोरी जी तो मेरी........
बोलो तो आंसुओ से भर दू समुंदर
बोलो तो सीना चीर दिखा दू अंदर
ये बातें तेरी मेरी है मेरो है बरसानो
किशोरी जी तो मेरी..........
कोई कहे मोहन की प्यारी
कोई कहे सखियों में न्यारी
हरि दासी कहे मेरी है मेरो है बरसानो
किशोरी जी तो मेरी.........
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
संगीता कपूर जी