top of page
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले, बैठ रेल में आऊ रे मेरे भोले भंडारी
kashi ka ticket kata de mere bhole baith rail main aau re mere bhole bhandari
काशी का टिकट कटा दे मेरे भोले,
बैठ रेल में आऊ रे मेरे भोले भंडारी
इस पार गंगा उस पार यमुना
मैं तो गंगा में डुबकी लगाऊ रे मेरे भोले भंडारी
ढोने में रबड़ी हाथों में जलेबी
मैं तो बैठे रेल में खाऊं रे मेरे भोले भंडारी
आक धतूरा और बेल पत्ती
मैं तो बैरों का भोग लगाऊ रे मेरे भोले भंडारी
#bhajanpotli
हाथ में ढोलक साथ में चिमटा
बैठ के भजन सुनाऊ रे मेरे भोले भंडारी ।
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page