top of page

कान्हा हैप्पी न्यू ईयर

Khana Happy New Year

नए साल की सबसे पहले, तुम्हे बधाई डीयर,
कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर, कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर

नया साल जब जब आए, है दस्तूर हमारा,
सबसे पहले देते बधाई, जो हो सबसे प्यारा,
इस दुनिया में तुमसे ज्यादा, कौन हमारे नियर,
इस दुनिया में तुमसे ज्यादा, कौन हमारे नियर,
कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर, कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर,

साल पुराना बीता श्याम, रही पुरानी यादे,
तुम्हे निभाना होगा कान्हा, सारे पुराने वादे,
नए साल में कर दो मेरे, सारे संकट क्लियर,
नए साल में कर दो मेरे, सारे संकट क्लियर,
कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर, कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर,

कहता सोनू देखा है, हर बार ही साल बदलते,
मगर कभी ना देखा कान्हाँ, तेरा प्यार बदलते,
तेरे नाम का अमृत पीकर, करते हम सब चीयर,
तेरे नाम का अमृत पीकर, करते हम सब चीयर,#bhajanpotli
कान्हा हैप्पी न्यू यर, कान्हा हैप्पी न्यू यर,

नए साल की सबसे पहले, तुम्हे बधाई डीयर,
कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर, कान्हाँ हैप्पी न्यू ईयर

श्रेणी:

नव वर्ष भजन

स्वर:

Sangeeta Aggarwalji

bottom of page