top of page
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी बरसाने चलेगे दोनों जने
Kanha tu kala mai gori ghani Barsana chalege dono jane
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
बरसाने चलेगे दोनों जने
कान्हा तू चंदा मैं चांदनी
आधी रात को मिलेगे, दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
कान्हा तू बादल मैं बिजली
सावन में मिलेगे, दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
कान्हा तू बंशी, मैं तान हूँ
रासा में मिलेगे, दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
कान्हा तू रहनेवाला, नंदगांव का
मेरा ठोर ठिकाना, बरसाने में
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
@bhajan potli
कान्हा तू निधिवन में, आ जाइयो
हम रास करेगे, दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
कान्हा तू माखन, मैं मिश्री
भोगो में मिलेगे, दोनों जने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page