top of page
काज सवारे है तुमने भक्तों के,रखवाले,मतवाले, ओ मेरे भोले शंकर,
Kaaj saware hai tumne bhagto ke
काज सवारे है तुमने भक्तों के,रखवाले,मतवाले,
ओ मेरे भोले शंकर,गले में नाग भंयकर,ओ तेरी
जय हो शंकर,रखवाले,मतवाले.........
महिमा बाबा तेरी बडी है निराली,दवार तेरे से कोई
जाये ना खाली,झोली भरी तुमने खाली सभी भक्तों
की, रखवाले,मतवाले........
सब देवन में देव बडे है,भक्त तुम्हारी शरण पडे है
दर्शन देकर पार किया भक्तों क़ो,रखवाले मतवाले,
ओ बम-२ भोले शंकर........
भक्त रावण को लंका दी है,भागीरथ को गंगा दी है
गंगा देकर तार दिया भक्तों को,रखवाले मतवाले,
ओ बम-२ भोले शंकर........
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji