top of page
कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी
Kahn jaoge bankhe bihari holi hogi hamari tumhari
कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी
कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी
होली होगी हमारी तुम्हारी होली होगी हमारी तुम्हारी
कहां जाओगे कहां जाओगे बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी
आगे आगे हे बांके बिहारी
पीछे पीछे बृजभान दुलारी
कहीं जाने ना दूंगी मुरारी होली होगी हमारी तुम्हारी
कहां जाओगे
एक डोली में राधा की सखियां
दूजी डोली में ग्वालो की टोली
यहां दो दो चलेगी पिचकारी होली होगी हमारी तुम्हारी
कहां जाओगे
कहां जाओगे जाने ना दूंगी
गलियों में तुम्हें घेर लूंगी
तेरे गालों पर रंग लगाऊंगी होली होगी हमारी तुम्हारी
कहां जाओगे
तेरे अंगों में लहंगा पहन आऊंगी
ऊपर से चुनर उड़ आऊंगी
तुम्हें नर से में नारी बनाऊंगी होली होगी हमारी तुम्हारी
कहां जाओगे
श्रेणी:
होली भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page