top of page
कर लेना तुम भजन राम का, भव से पार उतर जाओगे
Kar lena tum bhajan ram ka bhav se paar utar jaoge
कर लेना तुम भजन राम का, भव से पार उतर जाओगे।
मोहमाया के इस चक्कर से पल में बाहर निकल जाओगे।
इन आंखों की आदत बुरी है, तांका झांकी करती हैं,
इन से कराओ दर्श राम के, भाव से पार उतर जाओगे।
इन कानों की आदत बुरी है, इधर उधर की सुनते हैं, चुगली सुनते फिरते हैं।
इन कानों को भजन सुनाओ, भाव से पार उतर जाओगे।
इस जिह्वा की आदत बुरी है,चुगली करती फिरती है।
इससे गवाओ भजन राम के, भाव से पार उतर जाओगे।
इन हाथों की आदत बुरी है, मारापिटी करते हैं,
इनसे जलाओ दीप राम के, भव से पार उतर जाओगे।
इन पैरों की आदत बुरी है, दर दर भटका करते हैं।
#bhajanpotli
इनसे जाओ मंदिर राम के, भव से पार उतर जाओगे।
कर लेना तुम भजन राम के भव से पार उतर जाओगे।
जय श्री राम 🙏
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page