top of page

करूं गोरा की पूजा रज रज के

Karu gora ki puja raj raj ke

करूं गोरा की पूजा रज रज के
मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे
यह विनती है गोरा तुमसे
मेरे सदा भरे भंडार रहे

मेरे माथे का चंदा चमकता रहे
मेरी बिंदिया का मोती दमकता रहे
करूं गोरा की पूजा रज रज के
मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरे हाथों का कंगना खनकता रहे
मेरे चूड़ियों की झंकार रहे
करू गोरा की पूजा रज रज के
मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरे पाव में पायल छमकती रहे
मेरे बिछूओ की झंकार रहे

मेरे साजन का त्रिभुवन में राज रहे
मां ऐसा दो वरदान मुझे
करू गोरा की पूजा

मेरे स्वामी का जुग जुग साथ रहे
मेरा अमर सरब सुहाग रहे
करू गौरा की पूजा

मेरे गोदी का लाल अमर रहे
घर में गूंजती किलकारी रहे
करू गोरा की पूजा

श्रेणी:

गणगौर गीत

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page