top of page

कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे

Kanhaiya khelenge Holi nazara ham bhi dekhenge

कन्हैया खेलेंगे होरी नजारा हम भी देखेंगे
नजारा हम भी देखेंगे नजारा हम भी देखेंगे

शाम ने मारी पिचकारी भीग गई राधा की साड़ी
शाम और राधा की होरी नजारा हम भी देखेंगे

शाम की सांवली सूरत और राधा मोहनी मूरत
रंगे अब दोनों एक रंग में नजारा हम भी देखेंगे

शाम का पीला पीतांबर लगे हैं नीला सब अंबर
गगन में सितारा चमकेगा नजारा हम भी देखेंगे

श्याम संग राधा है खेले ग्वाल संग गोपिया खेलें
रंगे सब श्याम के रंग में नजारा हम भी देखेंगे

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Meenu sethi ji

bottom of page