top of page

ओ वीर मेरे तेरा प्यार रहे तेरी लाडली बन-बन जीती रहूँ

O veer mere tera pyar rahe teri ladli ban ban jeeti rahu

ओ वीर मेरे तेरा प्यार रहे
तेरी लाडली बन-बन जीती रहूँ
इक डोर सी बाँधी है खुशियाँ
तेरी खुशियाँ दिल विच खिलदी रवा...

है ख़्वाब मेरे उमीद मेरी
पूरा तू करे ओ वीर मेरे
मैं जान तेरी और मान तेरा
तेरा साथ रहे ओ वीर मेरे....

तेरी ख़ुशियाँ बन मैं जीवा
मेरी ख़ुशियाँ बन तू जीवे
इतनी सी है दिल की आरज़ू
जीवे हसदी तू खिल जावे
जद रोवे मैंनू बहलावे
इतनी सी है दिल की आरज़ू....

वो लड़ना तेरा यू झगडना मेरा
मैं रुस जाऊँ तो मनानां तेरा
अगर चोट लगे हो दर्द तुझे
मेरे वीर जैसा है कौन मेरा....

तेरा प्यार रहे ओ वीर मेरे
तेरी आन सदा सजदी रहे
मैं करती हूँ रब से ये दुआ
तेरी शान रहे और मान रहे .....

तेरी ख़ुशियाँ बन मैं जीवा
मेरी ख़ुशियाँ बन तू जीवे
इतनी सी है दिल की आरज़ू
जीवे हसदी तू खिल जावे
जद रोवे मैंनू बहलावे
इतनी सी है दिल की आरज़ू....
#rakhshabandhan

श्रेणी:

राखी गीत

स्वर:

Sangeeta kapur ji

bottom of page