top of page
ओ रसिया रोज मेरे घर आवे, बहाना करके होरी को,
o rasiya roj mere ghar aave bahana karke hori ko
ओ रसिया रोज मेरे घर आवे, बहाना करके होरी को,
ओ रसिया ओ छैला, रोज मेरे घर आवे, बहाना करके होरी को,
करके होरी को, सखी री करके होरी को ….
हां रसिया हा छैला, रोज मेरे घर आवे, बहाना करके होरी को,
एक दिना, यो आए गयो सजनी, ग्वाल बाल के संग,
अरे भाभी कह कह, मोहे बुलावे2 मैं तो रह गई दंग
हां रसिया2 रोज मेरे घर आवे,
बहाना करके होरी को ........
एक दिना, यो आए गयो सखी, सास ननंद मेरे संग
चुपके से आकर, बांह मरोड़ी2 मुंह पे, मल दियो रंग,
हां रसिया रोज मेरे घर आवे.......
#bhajanpotli
बरसाने में, आए गयो सजनी, ग्वाल बाल के संग,
लाठ मार के, या ए भगायो2 याकी उतर जाए सब भंग
हां रसिया रोज मेरे घर आवे......
हो हो होली है हो हो होली है
श्रेणी:
होली भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page