top of page

ऐसी बंसी बजाई श्याम ने, मेरी सुध बिसराई श्याम ने

Aisi bansi bajai shyam ne, meri sudh bisrai shyam ne

ऐसी बंसी बजाई श्याम ने, मेरी सुध बिसराई श्याम ने
नी मै हुई दीवानी, नी मै हुई मस्तानी
मिल गया दिल का जानी, मेरी कदर ना जानी

बंसी की धुन जब पड़ी कानन में, नींद नहीं अब मेरे नैनन में,
मेरी निंदिया उड़ाई श्याम ने, मेरी सुध बिसराई श्याम ने

बंसी की धुन बिन रहा भी ना जाये, बंसी की धुन बिन जिया घबराए,
ऐसी धुम मचाई श्याम ने, मेरी सुध बिसराई श्याम ने

यमुना किनारे श्याम बंसी बजाए, सब सखीयों को घर से बुलाए
ऐसी रास रचाई श्याम ने, मेरी सुध बिसराई श्याम ने
@bhajan potli

अवगुण हारे आए तेरे द्वारे, तुम बिन नैना कौन पार उतारे
नईया पार लगाई श्याम ने, मेरी सुध बिसराई श्याम ने

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page