top of page
ऐसी कृपा कीजिए मुझ पर साई नाथ मरते दम तक न छूटे तेरा मेरा साथ
Aisi kripa kijiye mujhe per sai nath Marte dam tak na chute tera mera sath
ऐसी कृपा कीजिए मुझ पर साई नाथ
मरते दम तक न छूटे तेरा मेरा साथ
ऐसी कृपा कीजिए मुझ पर साई नाथ
धन दौलत में नहीं मांगता मैं तो मांगू साथ तेरा
मुझे चाहिए अपने सर पर साई बाबा हाथ तेरा
चरणों से लगा के रखना बस इतनी सी है बात
शिर्डी के दरबार में मेरा आना जाना लगा रहे
मेरी इन आंखों में तेरा रूप सदा ही सजा रहे
मेरे साई बाबा सुन ले मेरी इतनी फरियाद
तुमसा दीन दयालू बाबा इस दुनिया में कोई नहीं
तुम हो जिसके साथ उसे और किसी की लोड नहीं
बिन नाव के वो तर जाता जिसका तू पकड़ ले हाथ
@Bhajan potli
हम हैं किस्मत वाले बाबा हमें मिला है प्यार तेरा
जन्म जन्म तक ना भूलेंगे बाबा यह उपकार तेरा
तेरे राही पर भी रख दे तू अपनी दया का हाथ
श्रेणी:
साई भजन
स्वर:
Suman Goyalji
bottom of page