top of page

ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम

Aye watan aye watan humko Teri Kasam

ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जां तक लूटा जाएंगे फूल क्या चीज है तेरे कदमों पे हम भेंट अपने सरों की चढ़ा जाएंगे ए वतन ए वतन

कोई पंजाब से कोई महाराष्ट्र से कोई यूपी से है कोई बंगाल से, तेरी पूजा की थाली में लाये हैं हम फूल हर रंग के आज हर डाल से, नाम कुछ भी सही पर लगन एक है ज्योत से ज्योत दिल की जगा जाएंगे,

ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जां तक लुटा जायेंगे फूल क्या चीज है तेरे कदमों पर हम भेंट अपने सरों की चढ़ा जाएंगे

तेरी जान पे उठी जो कहर की नजर उस नजर को झुका के ही दम लेंगे हम, तेरी धरती पर है जो कदम गैर का उस कदम का निशा तक मिटा देंगे हम, जो भी दीवार आएगी अब सामने ठोकरो से उसे हम गिरा जाएंगे

• ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जहां तक लुटा जायेंगे फूल क्या चीज है तेरे कदमों में हम भेंट अपने सरों की चढ़ा जाएंगे ए वतन ए वतन
#bhajan potli

श्रेणी:

देश भक्ति गीत

स्वर:

Sangeeta kapur

bottom of page