ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
A maa tere bache kai crore
दुसमन सर पर खड़ा जाग रे
दुसमन सर पर खड़ा जाग रे
भारत की संतान कतरा कतरा
सिमट सिमट कर बन जाये तूफान
तूफान तूफान तूफान
ओ माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ओ माँ तेरे बच्चे कई करोड़
आँधी तूफा के पीला
लाज़ तेरी के रखवाले
माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
तेरा आँचल छूने वाला
हाथ काट कर रख देंगे
तेरे चरणो में दुसमन का
कटा हुआ सर रख देंगे
निकल पड़े है रण में तेरे
दूध की कीमत देने वाले
आँधी तूफा के पाले
लाज़ तेरी के रखवाले
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
लहू रगों में उबल रहा
आज काम ये ायेगा
जहा गिरेगी एक बूंद
एक किला वहाँ बन जायेगा
माता बेटे अमर है तेरे
मिट कर भी नहीं मिटने वाले
ाँधी तूफा के पाले
लाज़ तेरी के रखवाले
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
दुआमान समझे सिर्फ अहिंसा
वाड़ी से ये टक्कर है
वो क्या जाने हर उंगली में
एक सुदरसन चक्कर है
डटे हुए है मोड़ मोड़ पर
भीम और अर्जुन मतवाले
ाँधी तूफा के पाले
लाज़ तेरी के रखवाले
Bhajan potli
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ाँधी तूफा के पीला
लाज़ तेरी के रखवाले
माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
ए माँ तेरे बच्चे कई करोड़
तेरे बच्चे कई करोड़
तेरे बच्चे कई करोड़
तेरे बच्चे कई करोड़
तेरे बच्चे कई करोड़.
श्रेणी:
देश भक्ति गीत
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)