top of page
ए तुतला तुतला बोलदा यशोदा तेरा लाडला
Ai Tutla tutla bolda Yashoda Tera ladla
ए तुतला तुतला बोल दा यशोदा तेरा लाडला
यशोदा तेरा लाडला नंद रानी तेरा लाडला
मैंने पूछा तेरे बाबा का क्या नाम है
ओ बाबा का क्या नाम है
ए नंदू नंदू बोल दा यशोदा तेरा लाडला
मैंने पूछा तेरी मैया का क्या नाम है
ओ मैया का क्या नाम है
ए योदा योदा बोल दा यशोदा तेरा लाडला
मैंने पूछा तेरे भाई का क्या नाम है
ओ भाई का क्या नाम है
ए दाऊ दाऊ बोल दा यशोदा तेरा लाडला
मैंने पूछा तेरे सखा का क्या नाम है
ओ सखा का क्या नाम है
ए दामा दामा बोल दा यशोदा तेरा लाडला
मैंने पूछा तेरी सखी का क्या नाम है
ओ सखी का क्या नाम है
ए लाधे लाधे बोल दा यशोदा तेरा लाडला
श्रेणी:
जन्माष्टमी भजन
स्वर:
Meenu sethi ji