top of page
एक अर्जी मैया याद रखना
Ek arji Maiya yad rakhna
एक अर्जी मैया याद रखना, हाथों में पिया के मेरा हाथ रखना
इस जग में माँ कोई ना अपना, साथ निभाये अपना सजना, इनका ख्याल दिन रात रखना।
हाथों...
बिन सजना के जग लगे सपना, सजना जो साथ तो सब लगे अपना, जन्म जन्म उनका साथ रखना
हाथों...
झूठे है इस जग के सहारे, सच्चे साथी पिया हमारे, अपने पति पे सब नाज रखना।
हाथों...
पिया बिना जग घोर अंधेरा, सजना जो साथ तो सुख का सवेरा, सजना के सिर मैया हाथ रखना। हाथों...
#bhajan potli
श्रेणी:
सुहाग गीत
स्वर:
Sangeeta Kapur
bottom of page