इस संसार में सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है
Is sansar mai sabse pyara bhai bhen ka pyar hai
कितना सुन्दर कितना प्यारा
ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
कितना सुन्दर कितना प्यारा
ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
प्रीत हमारी छूट नहीं सकती
ये कच्ची डोर नहीं
जिस दिन हम तुमको न देखे
उस दिन होती भोर नहीं
प्रीत हमर िचत नहीं सकती
ये कच्ची डोर नहीं
जिस दिन हम तुमको न देखे
उस दिन होती भोर नहीं
न बबूल न मय्या
मेरा तुम बिन कोई और नहीं
न बबूल न मय्या
मेरा तुम बिन कोई और नहीं
सबसे ज्यादा रब से
ज्यादा मुझे तुम पे ऐतबार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
कितना सुन्दर कितना
प्यारा ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
युही हस्ति गति रहे
तू रब से रोज दुआ मांगे
अपनी खुसिया तुझको दू
तुझसे हर दुःख तेरा मांगु
युही हस्ति गति रहे
तू रब से रोज दुआ मांगे
अपनी खुसिया तुझको दू
तुझसे हर दुःख तेरा मांगु
सोच रही हूँ आज के दिन मई
तुम दोनों से क्या मांगू
सोच रही हूँ आज के दिन मई
तुम दोनों से क्या मांगू
तेरी कसम तू जान भी मांगे
तो किसको इंकार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
कितना सुन्दर कितना
प्यारा ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
दीवाली में डीप जलाये
संग रंग खेल होली में
बिछड़ न जाना तुम मुझसे
जीवन की आंख मिचौली में
दीवाली में डीप जलाये
संग रंग खेल होली में
बिछड़ न जाना तुम मुझसे
जीवन की आंख मिचौली में
बिछड़ेंगे पर पहले तुझको
बिठलायेंगे डोली में
बिछड़ेंगे पर पहले तुझको
बिठलायेंगे डोली में
बने तू दुल्हन बस उस
दिन का हमको इंतज़ार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है
कितना सुन्दर कितना
प्यारा ये सारा संसार है
इस संसार में सबसे
प्यारा भाई बहन का प्यार है.
श्रेणी:
भाई दूज गीत
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)