आ जाओ भोले बाब ा मेरे मकान में
Aa jao bhole baba mere makan mai
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे ही जहान में
सारे ही जहान में, सारे ही जहान में
सुन डमरू की आवाज मेरी मैया वी आ गयी
गोदी मैं गणपति लियाई मेरे मकान में
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे ही जहान में
सुन डमरू की आवाज मेरे श्याम वी आ गए
संग राधा माँ को लियाए मेरे मकान में
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे ही जहान में
सुन डमरू की आवाज मेरे राम वी आ गए
संग सीता माँ को लियाए मेरे मकान में
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे ही जहान में
सुन डमरू की आवाज मेरे विष्णु वी आ गए
संग लक्ष्मी माँ को लियाए मेरे मकान में
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे ही जहान में
सुन डमरू की आवाज मेरे ब्रह्मा वी आ गए
संग सरस्वती माँ को लियाए मेरे मकान में
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे ही जहान में
सुन डमरू की आवाज मेरे सद्गुरु वी आ गए
संग सारी सनगत को लियाए मेरे मकान में
तेरा डम डम डमरू बाजे सारे ही जहान में
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Ranjana Arora ji