top of page
आसमान में काले काले बादल छाए हैं भैया मेरे राखी बंधवाने आए हैं
Aasman mein Kale Kale Badal chhae Hain bhaiya mere rakhi bandhvane aaye Hain
आसमान में काले काले बादल छाए हैं तो भैया मेरे राखी बंधवाने आए हैं
चांद वा सितारों जैसा नाता भाई बहन का
पतले से धागे ने प्रेम बढ़ाया है भैया मेरा राखी बंधवाने आया है
एक तो सुहाना सावन दूजे त्यौहार है राम जी ने देखो कैसा मेल बनाया है भैया मेरा राखी बंधवाने आया है
दिए कि लौ जैसे फूलों में खुशबू
बंधन यह दिल के करीब पाया है
भैया मेरा राखी बंधवाने आया है
बांधु कलाई पर प्यार कमल सिंह
ओ दिल की दुआओं ने शोर मचाया है भैया मेरा राखी बंधवाने आया है
श्रेणी:
राखी गीत
स्वर:
Meenu sethi ji
bottom of page