top of page
आया है नया साल सबको बधाई हो
Aaya hal naya saal seb ko badhi ho
आया है आज नया साल सबको बधाई हो
2025 का साल सबको बधाई हो
श्याम चरणों में आज सबको बधाई हो
आए हैं चरणों में आज दिल से बधाई हो
बधाई हो बधाई हो बधाई हो बधाई हो
नए साल का शुभ दिन आया
हारावाले का दर्शन पाया
खुशियों में झूमे प्रेमी आज सबको बधाई हो
हम भक्तों की विनती सुन लो
प्रेम भक्ति से झोलियां भर लो
नाम जपे दिन रात सबको बधाई हो
तन मन धन से सेवा करें हम
सब नियमों का पालन करें हम
देना यही वरदान सबको बधाई हो
सदा रहे हम शुक्र गुजार
अपने की जो रहमत खास
दिया जो आशीर्वाद सबको बधाई हो
बधाई हो बधाई हो
आया है नया साल सबको बधाई हो
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Anita sobti
bottom of page